जानिए केजरीवाल से क्यों नाराज़ हैं दिल्ली के ऑटो चालक!

दिल्ली सरकार ने ऑटो का किराया बढ़ाने का फैसला लिया है। लेकिन जिनके के लिए यह किराया बढ़ाया गया है, वो ऑटो चालक ही इस बात से सबसे ज़्यादा नाराज़ हैं।     

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

दिल्ली सरकार ने ऑटो का किराया बढ़ाने का फैसला लिया है। लेकिन जिनके के लिए यह किराया बढ़ाया गया है, वो ऑटो चालक ही इस बात से सबसे ज़्यादा नाराज़ हैं। उनका कहना है कि उनका काम वैसे ही मंदा चल रहा है और ऐसे में किराया बढ़ने से उन्हें सवारियां अब बिलकुल नहीं मिलेंगी। उनका ये भी कहना है कि ये यह केजरीवाल सरकार का चुनावी कदम है लेकिन उनके इस कदम से कैब कंपनियों को फायदा मिलेगा। क्यूंकि अगर ऑटो का किराया भी कैब के बराबर होगा तो लोग कैब मे सफर करना पसंद करेंगे। जानिए यहाँ कि आम जनता और ऑटो चालकों ने MyNation से क्या कहा?

Related Video