बंगाल के सतगछिया में दुकानों में तोड़फोड़ और कई घरों में आगजनी के बाद सांप्रदायिक तनाव!

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले पश्चिम बंगाल के सतगछिया में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया है। शुरुआती सूचनाओं के अनुसार यहां कथित तौर पर समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने चार दुकानों में तोड़फोड़ की। कई घरों में आगजनी किए जाने का भी दावा किया गया है। आरोप है कि यहां खासतौर पर बहुसंख्यकों को निशाना बनाया गया। घटना 11 मई की है। हालांकि हिंसा के पीछे किसी राजनीतिक साजिश होने के साक्ष्य नहीं मिले हैं। यहां पीड़ितों में सत्ताधारी दल टीएमसी के कार्यकर्ता भी शामिल हैं। यह इलाका डायमंड हार्बर लोकसभा के तहत आता है। इस लोकसभा क्षेत्र में सात विधानसभा सीटें आती हैं, इनमें फालटा, सतगछिया, बिष्णुपुर, महेशतला, बज बज, मेटियाब्रुज और डायमंड हार्बर शामिल हैं। फिलहाल इस लोकसभा क्षेत्र से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी सांसद हैं।

Share this Video
  • FB
  • Linkdin
  • Whatsapp

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले पश्चिम बंगाल के सतगछिया में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया है। शुरुआती सूचनाओं के अनुसार यहां समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने चार दुकानों में तोड़फोड़ की। कई घरों में आगजनी किए जाने का भी दावा किया गया है। बताया जाता है कि यहां खासतौर पर बहुसंख्यकों को निशाना बनाया गया। घटना 11 मई की है। हालांकि हिंसा के पीछे किसी राजनीतिक साजिश होने के साक्ष्य नहीं मिले हैं। यहां पीड़ितों में सत्ताधारी दल टीएमसी के कार्यकर्ता भी शामिल हैं। यह इलाका डायमंड हार्बर लोकसभा के तहत आता है। इस लोकसभा क्षेत्र में सात विधानसभा सीटें आती हैं, इनमें फालटा, सतगछिया, बिष्णुपुर, महेशतला, बज बज, मेटियाब्रुज और डायमंड हार्बर शामिल हैं। फिलहाल इस लोकसभा क्षेत्र से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी सांसद हैं।

Related Video