बीजेपी कार्यकर्ता ही कर रहे हैं प्रत्याशी का विरोध, जलाया पुतला

जयपुर के मौजूदा सांसद और बीजेपी के उम्मीदवार रामचरण बोहरा के पुतले उनके ही कार्यकर्ता जला रहे हैं। कार्यकर्ताओं की नाराजगी इस कदर है कि पदाधिकारी ना केवल खुलकर सामने आ गए हैं बल्कि उनके खिलाफ जनसंपर्क में भी खुलेआम विरोध जता रहे हैं। बीजेपी नेताओं का आरोप है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार नहीं किया और सक्रियता नहीं दिखाई जिसके चलते जयपुर शहर की कई सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा। 

Share this Video
  • FB
  • Linkdin
  • Whatsapp

जयपुर के मौजूदा सांसद और बीजेपी के उम्मीदवार रामचरण बोहरा के पुतले उनके ही कार्यकर्ता जला रहे हैं। कार्यकर्ताओं की नाराजगी इस कदर है कि पदाधिकारी ना केवल खुलकर सामने आ गए हैं बल्कि उनके खिलाफ जनसंपर्क में भी खुलेआम विरोध जता रहे हैं। बीजेपी नेताओं का आरोप है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार नहीं किया और सक्रियता नहीं दिखाई जिसके चलते जयपुर शहर की कई सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा।

लिहाजा अब पार्टी कार्यकर्ता उनका विरोध कर रहे हैं। हालांकि पार्टी ने इस मामले में कुछ नेताओं को निलंबित किया है लेकिन इस विरोध ने बीजेपी के साथ साथ रामचरण बोहरा की भी परेशानी बढ़ा दी है। कांग्रेस नहीं यहां से वैश्य मतदाताओं को रिझाने के लिए ज्योति खंडेलवाल पूर्व मेयर को मैदान में उतारा है।

Related Video