सीबीएसई परिणाम में 13 छात्रों के टॉप करने से लेकर 500 छात्रों की NEET परीक्षा छूट जाने तक, देखिए माय नेशन के 100 सेकेंड्स में

यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई है. इन खबरों के अलावा और भी बहुत कुछ माय नेशन के 100 सेकेंड्स में.

Team MyNation | Updated : May 06 2019, 08:06 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई है. सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 13 बच्चों ने 500 में से 499 अंक लाकर टॉप किया, जिनमें से सात लड़के और छह लड़किया हैं. लोकसभा चुनावों के 5वें चरण में, कई राज्यों में हिंसा की छिटपुट घटनाओं ने मतदान को प्रभावित किया, कुल 6 घटनाओं में से सबसे अधिक बंगाल से रिपोर्ट की गईं. धारवाड़ के कुंडगोल में एक सभा को संबोधित करते हुए, बीजेपी नेता ईश्वरप्पा ने कथित तौर पर कहा कि सिद्धारमैया ने उनसे विबग्योर बलात्कार मामले में बात करने से इनकार कर दिया। साथ ही ईश्वरप्पा ने सवाल किया कि अगर बलात्कार पीड़िता सिद्धारमैया की पोती होती तो वो क्या करते. 
केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर 500 से अधिक छात्रों के लिए राहत की मांग की है, जो हम्पी एक्सप्रेस के देरी से आने के कारण NEET की परीक्षा नहीं दे पाए थे.
आपदा प्रबंधन में सबसे अच्छी तकनीकों का इस्तेमाल बेहतर तरीके से हो सके इसलिए पीएम मोदी आने वाले कुछ महीनों में सभी तटीय राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं. 
केरल में 30 वर्षीय श्रीलंकाई व्यक्ति को वैध प्रमाणपत्र न होने की वजह से गिरफ्तार किया गया. श्रीलंका में ईस्टर के दौरान हुए आतंकी धमाकों के बाद इस गिरफ्तारी को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
इन खबरों के अलावा और भी बहुत कुछ माय नेशन के 100 सेकेंड्स में.
 

Related Video