)
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
सहारनपुर पुलिस और बदमाशों के बीच हुयी मुठभेड़,गोली लगने से एक बदमाश हुआ घायल।
सहारनपुर पुलिस और बदमाशों के बीच हुयी मुठभेड़,गोली लगने से एक बदमाश हुआ घायल। पुलिस ने घायल बदमाश को किया गिरफ्तार,उपचार के लिए भिजवाया ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया।
पकड़े गए बदमाश आसिफ़ उर्फ़ पाली का साथी मौके से भागने में रहा कामयाब ,जिसकी तलाश में कॉम्बिंग जारी। आसिफ़ ने सरसावा इलाके में 10 मई को दिया था लूट की वारदात को अंजाम,काज़ीपुर निवासी किले सिंह से लूटी थी बाइक।