शिमला के समरहिल के साथ पोटरहिल में भड़की जंगली आग

देर रात शिमला के समर हिल के पोटर हिल से चैडविक फॉल की तरफ बान और चीड़  के जंगल मे लगी भयानक आग पर अग्निशमन विभाग काबू नही पा सका है।आगजनी से पोटर हिल में बनी हट्स भी इसकी चपेट में आने से जलकर राख हो गए हैं।

Share this Video
  • FB
  • Linkdin
  • Whatsapp

शिमला: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही हिमाचल प्रदेश के जंगल भी सुलगने शुरू हो गए हैं।देर रात शिमला के समर हिल के पोटर हिल से चैडविक फॉल की तरफ बान और चीड़ के जंगल मे लगी भयानक आग पर अग्निशमन विभाग काबू नही पा सका है।आगजनी से पोटर हिल में बनी हट्स भी इसकी चपेट में आने से जलकर राख हो गए हैं।

हालांकि फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद है लेकिन भयानक आग की लपटें लोअर सांगटी गांव संहोग तक पहुंच चुकी है जिससे गांव के लोगों में भय का माहौल है।अग्निशमन विभाग आग पर काबू पाने में बेबस नजर आ रहा है।चैडविक फॉल के जंगल में भी आग भड़क रही है जिससे आसपास के क्षेत्र में लाखों की वन संपदा का नुकसान हुआ है।फिलहाल अग्निशमन दस्ता आग को बुझाने की कोशिश कर रहा है।

Related Video