कश्मीर पर पाकिस्तान का अंतरराष्ट्रीय साथ न मिलने से भारतीय टीम के नए कोच की नियुक्ति तक, देखिए माय नेशन के 100 सेकेंड्स में
Aug 13, 2019, 7:30 PM IST
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के मौजूदा अध्यक्ष देश पोलैंड ने कश्मीर मसले के द्विपक्षीय हल का सुझाव दिया है। उसके सामने पाकिस्तान ने अपील की थी, जो कि भारत द्वारा जम्मू कश्मीर के विभाजन और वहां धारा 370 हटाने से नाराज था। लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को मिली करारी हार के बाद पार्टी के नेता तेजस्वी यादव एक तरह से कोप भवन में चल गए हैं। लिहाजा पार्टी के भीतर चर्चा है कि तेजस्वी 16 अगस्त को पार्टी की बैठक में हिस्सा लेकर कार्यकर्ताओं में अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए जोश भरेंगे। जबकि लोकसभा चुनाव के बाद तेजस्वी ने पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बनाकर रखी है। कांग्रेस ने एक दशक तक सोनिया की अगुवाई में बगैर बहुमत के छोटे छोटे दलों के साथ यूपीए की सत्ता को कायम रखा। लेकिन जैसे ही कांग्रेस की कमान राहुल गांधी के हाथ में आई छोटे दलों ने कांग्रेस से किनारा शुरू कर दिया था। लिहाजा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अब इन्हीं छोटे दलों के जरिए फिर से सत्ता में आने की तैयारी में जुट गई हैं। इसकी शुरूआत कांग्रेस पश्चिम बंगाल से करेगी।