पाकिस्तान की परमाणु हमले की धमकी से पीएम मोदी और अभिजीत बनर्जी की मुलाकात तक, देखिए माय नेशन के 100 सेकेंड्स में
Oct 22, 2019, 6:52 PM IST
पाकिस्तान की परमाणु हमले की धमकी पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि किसी ने बुरी नजर डाली तो हमारी सेनाएं माकूल जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने पीओके में भारतीय सेना की कार्रवाई पर एटमी हमले की धमकी दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अर्थशास्त्र का नोबेल जीतने वाले भारतीय मूल के प्रोफेसर अभिजीत बनर्जी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई इस मुलाकात के बाद मोदी ने ट्वीट किया, “शानदार मुलाकात। मानव सशक्तिकरण के प्रति अभिजीत का जोश साफ दिखता है। हमारे बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। भारत उनकी उपलब्धियों से गौरवान्वित है।’’ पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चौकसी के मामले में मुंबई स्थित सीबीआई अदालत में मंगलवार को दो याचिकाएं दायर की गईं। एक याचिका चौकसी के वकील विजय अग्रवाल और अंशुल अग्रवाल की ओर से लगाई गई। उन्होंने कहा कि चौकसी का पक्ष सुने बिना उसे घोषित अपराधी ठहराना न्याय के अधिकार के खिलाफ होगा। दूसरी याचिका चौकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स के पूर्व निदेशक ए एस नायर ने लगाई।