कश्मीर पर ट्रंप के बयान से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आतंकी ठिकानों को खत्म करने की बात कहने तक, देखिए माय नेशन के 100 सेकेंड्स में

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सोमवार को ट्रम्प पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मिले थे। जहां मोदी के साथ बैठक में ट्रम्प ने व्यापार समझौते से लेकर कश्मीर पर सवालों के जवाब दिए, वहीं इमरान के साथ बातचीत के बाद वे कश्मीर पर पत्रकारों के सवालों से बचते नजर आए। यहां तक कि ट्रम्प ने कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की पेशकश भी की, लेकिन इस बार उन्होंने कहा कि इसमें भारत-पाक दोनों की मंजूरी होनी चाहिए। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मंगलवार को चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए। उनकी जगह उमेश यादव को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। 25 साल के बुमराह ने बुधवार को कहा कि वे पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबरने के बाद मजबूती से वापसी करेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम 2 अक्टूबर से विशाखापट्टनम में पहला टेस्ट खेलेगी। पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर में धमाकों के लिए अफगानिस्तान के आतंकियों को भर्ती कर रही है। खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी किया कि पाक सेना ने करीब 60 अफगानी आतंकियों को भर्ती किया, जिन्हें नियंत्रण रेखा (एलओसी) से घुसपैठ कराने की कोशिश होगी। इससे पहले पंजाब पुलिस ने बताया था कि पाक से 9 और 16 सितंबर के बीच करीब 8 चीनी ड्रोन से 80 किलो विस्फोटक सामग्री पंजाब और जम्मू-कश्मीर भेजी गई।
 

Related Video