बकरी चराने के विवाद पर दबंग गुंडों ने कर दी बेटी की हत्या
Apr 10, 2019, 6:49 PM IST
मध्यप्रदेश के पन्ना जिला के सलेहा थाना क्षेत्र के ग्राम पल्हरी गांव में बकरी चराने के मामूली विवाद पर मां बेटी पर हमला कर दिया गया। जिसमें बेटी की मौत हो गई और मां बुरी तरह घायल हो गई। गांव के ठाकुर परिवार से आने वाले दबंग गुंडों ने सिंगरौल परिवार के घर पर घुसकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिससे कुंजीलाल सिंगरौल की पुत्री का सिर काट दिया।
मारी गई बालिका का नाम मोनम था। वहीं उसकी मां कुंवर बाई के गंभीर चोटें आईं है। घायल महिला उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ पर महिला की हालत गंभीर होने पर रीवा मेडिकल रेफर किया गया है।
फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।