गोली लगने से मौत

दोस्त से मिलने आया युवक की गोली लगने से मौत। खुद लेकर आया था अवैध (कट्टा) हथियार। हथियार का प्रदर्शन करते (दिखाते) समय चली गोली।

Share this Video
  • FB
  • Linkdin
  • Whatsapp

छतरपुर में सिंचाई कालोनी के (बजरंग नगर) ईलाके स्थित शेख मोहम्मद के मकान में किराए से रह रहे लड़के मुस्तकीम खान से मिलने आया उसका दोस्त शिवा रैकवार की कट्टा चलने/लगने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शिवा राजनगर से मिलने आया था और खुद ही अपने साथ 315 बोर का कट्टा लेकर आया था जहां वह अपने दोस्त को कट्टा खोलकर दिखा रहा था और दिखाते समय ही लोडिड कट्टे से गोली चल गई जो शिवा रैकवार के सीने में लगी और उसकी मौके पर मौत हो गई।

Related Video