
हिंदू-मुस्लिम ने साथ मिलकर कायम की धार्मिक एकता की मिसाल
राजगढ जिले में स्थित बाबा बदख्शानी की दरगाह पर लगने वाले सालाना उर्स की शुरुआत हो गई है। उर्स को लेकर पारायण चौक स्थित श्री राम मंदिर से लाई गई चादर को बाबा बदख्षानी के दरबार में पेश किया गया। जिसमें नगर के हिंदू-मुस्लिम समेत सभी समुदाय के हजारों लोगों ने जुलूस में भाग लिया।
राजगढ जिले में स्थित बाबा बदख्शानी की दरगाह पर लगने वाले सालाना उर्स की शुरुआत हो गई है। उर्स को लेकर पारायण चौक स्थित श्री राम मंदिर से लाई गई चादर को बाबा बदख्षानी के दरबार में पेश किया गया। जिसमें नगर के हिंदू-मुस्लिम समेत सभी समुदाय के हजारों लोगों ने जुलूस में भाग लिया।