...तो जेल में कैसे कट रहा बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल का टाइम

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को यूएई से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाया गया। वह 3,600 करोड़ रुपये की वीवीआईपी चॉपर डील का सबसे बड़ा राजदार है। इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद क्रिश्चिचयन मिशेल को अब जेल का माहौल रास आने लगा है। वह जेल में शतरंज, बैडमिंटन और लूडो खेलकर समय काट रहा है। हालांकि भाषा की दिक्कत के चलते वह साथी कैदियों से इशारों में ही बात करता है। जेल में बंद क्रिश्चियन मिशेल पर 'माय नेशन' के लिए अंकुर शर्मा की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।  

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को यूएई से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाया गया। वह 3,600 करोड़ रुपये की वीवीआईपी चॉपर डील का सबसे बड़ा राजदार है। इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद क्रिश्चिचयन मिशेल को अब जेल का माहौल रास आने लगा है। वह जेल में शतरंज, बैडमिंटन और लूडो खेलकर समय काट रहा है। हालांकि भाषा की दिक्कत के चलते वह साथी कैदियों से इशारों में ही बात करता है। जेल में बंद क्रिश्चियन मिशेल पर 'माय नेशन' के लिए अंकुर शर्मा की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।  

Related Video