अंदर से कितना खूबसूरत दिखता है Yashobhoomi, देखें जबरदस्त INSIDE VIDEO

दिल्ली के द्वारका सेक्टर में भारत अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और एक्सपो सेंटर में बने 'यशोभूमि' का उद्घाटन 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। यशोभूमि दुनिया की सबसे बड़ी एमआईसीई (मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कांफ्रेंस और एग्जीबिजन्स) फैसिलिटीज में से एक होगी। 

| Published : Sep 16 2023, 01:04 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

नई दिल्ली. PM नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2023 को दिल्ली के द्वारका सेक्टर में बने India International Convention Centre के फर्स्ट फेज 'यशोभूमि' (Yashobhoomi) का इनॉगरेशन करेंगे।यशोभूमि का पहला इनसाइड वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में यशोभूमि की भव्यता देखी जा सकती है। यह दुनिया की सबसे बड़ी एमआईसीई (मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कांफ्रेंस और एग्जीबिजन्स) फैसिलिटीज में से एक होगी। इनॉगरेशन के बाद यशोभूमि दिल्ली में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के आयोजनों का मुख्य केंद्र होगा। यशोभूमि का कन्वेंशन सेंटर 73 हजार वर्ग मीटर में फैला है। इसमें मुख्य सभागार, ग्रैंड बॉलरूम सहित 15 कन्वेंशन हॉल और 13 मीटिंग रूम्स हैं। मुख्य सभागार में एक साथ 6 हजार लोग बैठ सकते हैं।

Related Video