बच्चों के यौन शोषण से जुड़े मामलों पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश से ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों के अहम पद संभालने तक, देखिए माय नेशन के 100 सेकेंड्स में
Jul 25, 2019, 9:03 PM IST
शीर्ष अदालत ने गुरुवार को बच्चों के यौन शोषण से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए हर जिले में विशेष अदालतों की स्थापना करने के निर्देश दिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इन अदालतों के लिए फंडिंग का जिम्मा केंद्र का रहेगा। यहां केवल बच्चों से जुड़े यौन अपराध मामलों की सुनवाई होगी। अदालत ने केंद्र को निर्देश दिए कि 60 दिनों के भीतर इन विशेष अदालतों का गठन किया जाए। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के साथ नहीं जा रहे हैं। उन्होंने दो महीने की छुट्टी ली है। इस दौरान वे सेना में अपनी सेवाएं देंगे। धोनी पैराशूट रेजीमेंट की 106 पैरा टेरिटोरियल आर्मी बटालियन का हिस्सा हैं। वे 31 जुलाई से 15 अगस्त तक यूनिट के साथ कश्मीर में ट्रेनिंग करेंगे। धोनी यहां पेट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट की ड्यूटी संभालेंगे। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और रामपुर से सांसद आजम खान का अपने गृह जिले में किला दरकने लगा है। आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर विश्वविद्यालय पर एक बड़ा फैसला आया है। विश्वविद्यालय के गेट को तोड़ने का आदेश आज एसडीएम कोर्ट ने दिया है। यही नहीं इसके साथ ही आजम खान पर 3.27 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।