एचडी कुमारस्वामी की अगुवाई वाली कर्नाटक गठबंधन सरकार का फ्लोर टेस्ट में फेल होने से डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर मचे हंगामे तक, देखिए माय नेशन के 100 सेकेंड्स में
Jul 23, 2019, 8:43 PM IST
कर्नाटक विधानसभा में मंगलवार को चौथे दिन भी विश्वास मत पर बहस जारी है। आज शाम 6 बजे से पहले फ्लोर टेस्ट हो सकता है। सदन में जब बहस शुरू हुई तो सत्ता पक्ष (ट्रेजरी बेंच) में ज्यादातर विधायक गैर-हाजिर थे। इस पर स्पीकर रमेश कुमार ने नाराजगी जाहिर की। सुप्रीम कोर्ट में बागी विधायकों की याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी। चंद्र अभियान के बाद सूर्य मिशन भेजने की तैयारी में है। उम्मीद की जा रही है कि अगले साल की शुरुआत में सौर मिशन की शुरुआत कर दी जाएगी। सूरज से संबंधित जानकारियां इकट्ठी करने के लिए शुरु किए गए इस अभियान का नाम आदित्य-एल-1 रखा गया है। भारत पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर राज्यसभा में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस इस मामले पर प्रधानमंत्री से सफाई की मांग कर रही थी। विपक्ष के नेताओं ने साझा प्रेस ब्रीफिंग कर प्रधानमंत्री से इस मामले पर बयान देने को कहा है।