बाघिन ने दिया 3 शावकों को जन्म

बाघिन के गले में नहीं है रेडियो कॉलर एक माह से अपने बच्चों को लेकर बफर जोन मैं विचरण कर रही है बाघिन। पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों कर्मचारियों की पहुच से दूर बाघिन और शावक।

Share this Video
  • FB
  • Linkdin
  • Whatsapp

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ पुनः स्थापना के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है और पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अधिकारी-कर्मचारी पन्ना के बाघों की देखरेख में कमी नजर आ रही है क्योंकि पन्ना जिले के टाइगर पन्ना टाइगर रिजर्व की रेंज से बाहर निकल कर विचरण करने निकल जाते हैं और शिकारियों की शिकंजे में फस जाते हैं।

टाईगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर का कहना है कि एक बाघिन ने 3 शावकों को 1 माह पूर्व पन्ना की अमानगंज वफा क्षेत्र में जन्म दिया है लेकिन इसकी कोई फोटो अभी तक हमारे कर्मचारी नहीं ले पाए क्योंकि यह बाघिन रेडियो कॉलर नहीं पहने हुए हैं और यह बाघिन कई बार पन्ना अमानगंज रोड पर भी लोगों को दिख चुकी है।

Related Video