चुनाव से पहले यूपी में शराब तस्करों की गतिविधियां बढ़ीं
Mar 9, 2019, 3:46 PM IST
सहारनपुर के सरसावां में लोकसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। यहां के शराब तस्करों ने शराब स्टोर करना शुरु कर दिया है। इसकी वजह से तस्करी बढ़ गई है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शाहजहांपुर पुलिस चौकी के पास से कंटेनर के अंदर भरी 55 लाख की शराब बरामद की है।
शाहजहांपुर पुलिस चौकी पर थाना थाना अध्यक्ष सुदेश कुमार व आबकारी टीम पुलिस फोर्स के साथ हरियाणा की ओर से आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने हरियाणा की ओर से तेज गति से आ रहे एक बड़े कंटेनर को रोक ओर उसकी तलाशी लेने की बात ट्रक चालक से कही।
तो ट्रक चालक ने कहा कि इसमें पंखे और टीन की चादर है। पुलिस के शक होने पर कंटेनर की तलाशी ली तो पंखों और टीन की चादर के नीचे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुई। थाने पर लाकर ट्रक की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से 908 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल ग्रीन व्हिस्की की बरामद हुई।
पकड़े गए ट्रक चालक का नाम असलम और क्लिनर का नाम सलमान है। यह दोनों मुरादाबाद के गांव अहलादपुर के रहने वाले है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह शराब को पंजाब के डेराबस्सी से ला रहे थे।
पकड़ी गई शराब की कीमत बाजार में 55 लाख से ऊपर बताई जा रही है और इस शराब का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव के दौरान होना था लेकिन उससे पहले ही इसे पकड़ लिया गया। इन दोनों के खिलाफ शराब अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
सहारनपुर से कपिल की रिपोर्ट