ममता बनर्जी के मुताबिक दुनिया में 1140 देश

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुताबिक दुनिया में 1140 देश हैं। 
जीहां आपने जो सुना वह सच है, अपनी सरकार की ‘कन्याश्री’ योजना की तारीफ करते हुए ममता दीदी ने 945 नए देशों की खोज कर ली। 

Team MyNation | Updated : Mar 08 2019, 02:11 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुताबिक दुनिया में 1140 देश हैं। 
जीहां आपने जो सुना वह सच है, अपनी सरकार की ‘कन्याश्री’ योजना की तारीफ करते हुए ममता दीदी ने 945 नए देशों की खोज कर ली। 
उन्होंने कहा ‘दुनिया के 1140 देशों में से इस स्कीम को 5 देशों में जगह मिली। यह दिखाता है कि बंगाल आगे बढ़ रहा है।’

हालांकि सच यह है कि दुनिया में केवल 195 देश हैं। 

‘कन्याश्री’ योजना 2013 में लांच की गई थी। इस योजना के जरिए पश्चिम बंगाल सरकार का उद्देश्य महिलाओं का सशक्तिकरण करना था। ममता बनर्जी ने कहा कि इस योजना से 2 करोड़ बालिकाओं को लाभ पहुंचा। 
हालांकि यह अब समय ही बताएगा कि ममता बनर्जी की इन लोकलुभावन योजनाओं से प्रभावित होकर मतदाता उन्हें फिर से सत्ता बख्शते हैं या नहीं। 
 

Related Video