तालाब में डूबने से 2 मासूमों की मौत

छतरपुर तालाब में 2 मासूम (सच्चु और हिमांशु) डूब गए।  दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया और को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

छतरपुर तालाब में 2 मासूम (सच्चु और हिमांशु) डूब गए।  दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया और को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना शहर के ओरछा थाना क्षेत्र के सौंरा गांव की है जहां तालाब में नहाने गये बच्चे ज़ाब अपने कपड़े भिगोकर निचोड़ रहे थे तभी एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह डूबने लगा तो दूसरे बच्चे ने उसे बचाना चाहा तो वह भी डूब गया यह देख वहां तीसरा बच्चा (अनुज) लोगों को पुकारने लगा पर वहां कोई नहीं था और ज़ब लोगों को लेकरा आआया और भारी मशक्कत के बाद बच्चों को तालाब से निकाला पर टैब तक दोनों क़ाला के गाल में समा चुके थे।
 

Related Video