मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के भाजपा में शामिल होने के कयास से टी-20 वर्ल्ड कप की समय सारणी आने तक, देखिए माय नेशन के 100 सेकेंड्स में
अभी तक करीब 100 से ज्यादा अंडरवर्ल्ड से जुड़े अपराधियों को एनकाउंटर में मार चुके मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा अब राजनीति में हाथ आजमाने वाले हैं
अभी तक करीब 100 से ज्यादा अंडरवर्ल्ड से जुड़े अपराधियों को एनकाउंटर में मार चुके मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा अब राजनीति में हाथ आजमाने वाले हैं। प्रदीप शर्मा ने पुलिस की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है और वह महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने राजधानी में करीब 150 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी है। इसका बाजार मूल्य 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसे दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। ये हेरोइन दिल्ली में एक फैक्ट्री में पकड़ी गई जहां इसे प्रोसेस किया जा रहा था। इसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है इसमें से दो लोग अफगानिस्तान के रहने वाले हैं। कर्नाटक में राज्यपाल वजुभाई वाला द्वारा मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को आज दोपहर 1.30 बजे तक विश्वासमत के लिए वोटिंग कराने का आदेश दिया गया। लेकिन उसके बावजूद विधानसभा में वोटिंग नहीं हुई। असल में वोटिंग का आदेश विधानसभा में अध्यक्ष दे सकता है और सरकार इसे मानने के लिए बाध्य नहीं है। लिहाजा विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल के आदेश को दरकिनार कर दिया।