बलिया में दिखा मोदी का बल

बलिया जनपद के माल्देपुर मोड़ पर बलिया लोकसभा जे प्रत्यासी वीरेंद्र सिंह मस्त के चुनावी विसाल जनसभा को सम्बोधित करते यूपी में गठबन्धन पर अखिलेश व मायावती पर कटाक्ष करते हुये
मोदी ने कहा कि मैं गरीब के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए खड़ा हूं।

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

बलिया जनपद के माल्देपुर मोड़ पर बलिया लोकसभा जे प्रत्यासी वीरेंद्र सिंह मस्त के चुनावी विसाल जनसभा को सम्बोधित करते यूपी में गठबन्धन पर अखिलेश व मायावती पर कटाक्ष करते हुये।
मोदी ने कहा कि मैं गरीब के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए खड़ा हूं। समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को सशक्त करने में जुटा हूं।

महामिलावटी लोग मेरी जाति पूछ रहे हैं। मेरे दिमाग में जाति नहीं है। लोगों को घर, गैस का चूल्हा, शौचालय आदि जाति पूछकर नहीं दिया। छोटे किसान, खेत मजदूर, छोटे दुकानदार सभी को साठ साल बाद पेंशन मिले इसकी योजना बनेगी।

Related Video