ये है मध्य प्रदेश का सबसे दुर्गम मतदान केन्द्र

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले का बाड़ागांव मतदान केन्द्र प्रदेश के सबसे दुर्गम मतदान केन्द्रों में से एक है। यहां 12 किलोमीटर की खड़ी करके मतदान कर्मी वोट डलवाने जाते हैं। यहां खच्चर पर लादकर मतदान सामग्री ले जाई जाती है। 

Team MyNation | Updated : May 06 2019, 04:39 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले का बाड़ागांव मतदान केन्द्र प्रदेश के सबसे दुर्गम मतदान केन्द्रों में से एक है। यहां 12 किलोमीटर की खड़ी करके मतदान कर्मी वोट डलवाने जाते हैं। यहां खच्चर पर लादकर मतदान सामग्री ले जाई जाती है। 

मतदान दल को बाड़ागांव के केंद्र तक पैदल पहुंचने में 4 से 6 घंटे लग जाते हैं। यह क्षेत्र गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मोहपानी ग्राम पंचायत में आता है। 

ऊंचे पर्वत पर बसे इस गांव तक जाने के लिए मिट्टी और चट्टानों वाला केवल प्राकृतिक मार्ग है जिस पर हर कदम संभाल कर रखना पड़ता है। कुछ जगहों पर रास्ता ऐसा है कि जरा सी चूक होने पर जीवन के लिए संकट पैदा हो जाता है। 

यहां 12 सौ मतदाता पंजीकृत हैं। जो कि इस मतदान केन्द्र के आस पास रहने वाले 7 गांवों के नाम तलैया, भातौर, पटकना, कुकड़ीपानी, टोला हैं। 

इस केंद्र पर केवल शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ कर्मियों की ही ड्यूटी लगाई जाए ताकि कोई समस्या न आए। दल के साथ डॉक्टर और उसकी टीम आवश्यक दवाओं के साथ यहां भेजी जाती है।
 

Related Video