)
पंकज सांगवान के घर पहुंचे चौटाला
हरियाणा के गोहाना के कोहला गांव के रहने वाले पंकज सांगवान के घर पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला पहुंचे। सांगवान चीन सीमा के पास अरूणाचल प्रदेश में लापता हुए वायुसेना के एंटोनी एएन-32 विमान में मौजूद थे।
हरियाणा के गोहाना के कोहला गांव के रहने वाले पंकज सांगवान के घर पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला पहुंचे। सांगवान चीन सीमा के पास अरूणाचल प्रदेश में लापता हुए वायुसेना के एंटोनी एएन-32 विमान में मौजूद थे। चौटाला ने कहा कि वह रक्षामंत्री राजनाथ से फोन पर बात कर इस मामले में खोजबीन जल्द करने को कहेंगे।