)
बंगाल में लोकतंत्र का खुलेआम उड़ाया जा रहा मखौल
मतदान गुप्त होता है। पश्चिम बंगाल में मतदान के इस नियम को एक तरफ रख दिया गया है। टीएमसी कार्यकर्ता मतदाताओं के साथ खड़े होकर खुद मतदान करवा रहे हैं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पार्टी के पक्ष में ही वोट पड़े। सोशल मीडिया पर बंगाल के कई हिस्सों से ऐसे वीडियो सामने आ रहा है। पूर्वी बर्धमान जिले के निर्वाचन क्षेत्र केतुग्राम के मतदान केंद्र संख्या 104 और 107 का एक वीडियो सामने आया है।इसमें साफ दिख रहा है कि वोटिंग के समय टीएमसी कार्यकर्ता खुद वोट डलवा रहे हैं। नियमानुसार मतदान केंद्र के अंदर मतदाता के साथ जाने वाले किसी को भी यह अनुमति नहीं होती है। ऐसे ही वीडियो आसनसोल से सामने आए हैं। ये वीडियो लोकतंत्र का मखौल उड़ाने वाले हैं।
मतदान गुप्त होता है। पश्चिम बंगाल में मतदान के इस नियम को एक तरफ रख दिया गया है। टीएमसी कार्यकर्ता मतदाताओं के साथ खड़े होकर खुद मतदान करवा रहे हैं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पार्टी के पक्ष में ही वोट पड़े। सोशल मीडिया पर बंगाल के कई हिस्सों से ऐसे वीडियो सामने आ रहा है। पूर्वी बर्धमान जिले के निर्वाचन क्षेत्र केतुग्राम के मतदान केंद्र संख्या 104 और 107 का एक वीडियो सामने आया है।इसमें साफ दिख रहा है कि वोटिंग के समय टीएमसी कार्यकर्ता खुद वोट डलवा रहे हैं। नियमानुसार मतदान केंद्र के अंदर मतदाता के साथ जाने वाले किसी को भी यह अनुमति नहीं होती है। ऐसे ही वीडियो आसनसोल से सामने आए हैं। ये वीडियो लोकतंत्र का मखौल उड़ाने वाले हैं।