सहारनपुर में थ्रेसिंग मशीन से कटा हाथ, सरकारी अस्पताल में मांगे गए पैसे

बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव सावत खेड़ी के रहने वाले मुंशी का बेटा मुकर्रम मजदूरी करता है। घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे की है। मुकर्रम गेहूं की मशीन पर काम कर रहा था। इसी दौरान इसका हाथ मशीन में आ गया। आनन-फानन में परिवार के लाेग इसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां एमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार के बाद मुकर्रम का जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कर दिया गया। मुकर्रम के पिता के अनुसार उसका बेटा दर्द से कराह रहा था और करवट लेने पर उसके हाथ से एक बार फिर खून बहने लगा। इस पर मुकर्रम के पिता ने स्टाफ नर्स से बेटे को देखने के लिए और पट्टी करने के लिए कहा तो आरोप है कि, ''इसके लिए स्टाफ नर्स ने पैसा की मांग की'' मुंशी की माने तो उसके पास पैसे नहीं थी उसने किसी अन्य व्यक्ति से पैसा उधार लेकर दिया। बताया कि स्टाफ नर्स ने उससे 100 रुपये चाय-पानी के खर्च के रूप में लिए। इस तरह दो बार पैसे लिए गए।

Share this Video
  • FB
  • Linkdin
  • Whatsapp

बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव सावत खेड़ी के रहने वाले मुंशी का बेटा मुकर्रम मजदूरी करता है। घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे की है। मुकर्रम गेहूं की मशीन पर काम कर रहा था। इसी दौरान इसका हाथ मशीन में आ गया। आनन-फानन में परिवार के लाेग इसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां एमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार के बाद मुकर्रम का जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कर दिया गया। मुकर्रम के पिता के अनुसार उसका बेटा दर्द से कराह रहा था और करवट लेने पर उसके हाथ से एक बार फिर खून बहने लगा। इस पर मुकर्रम के पिता ने स्टाफ नर्स से बेटे को देखने के लिए और पट्टी करने के लिए कहा तो आरोप है कि, ''इसके लिए स्टाफ नर्स ने पैसा की मांग की'' मुंशी की माने तो उसके पास पैसे नहीं थी उसने किसी अन्य व्यक्ति से पैसा उधार लेकर दिया। बताया कि स्टाफ नर्स ने उससे 100 रुपये चाय-पानी के खर्च के रूप में लिए। इस तरह दो बार पैसे लिए गए।

Related Video