
सहारनपुर में लूट का खुलासा: आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार
आज सहारनपुर में थाना जनकपुरी पुलिस और सर्विलांस को बड़ी क़ामयाबी मिली है। पुलिस ने गैस एजेंसी के मुंशी से 23 अप्रैल 2019 को देहरादून रोड़ पर हुई 3 लाख 66 हजार की लूट का ख़ुलासा किया है।
आज सहारनपुर में थाना जनकपुरी पुलिस और सर्विलांस को बड़ी क़ामयाबी मिली है। पुलिस ने गैस एजेंसी के मुंशी से 23 अप्रैल 2019 को देहरादून रोड़ पर हुई 3 लाख 66 हजार की लूट का ख़ुलासा किया है।
पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद क़रीब आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। लूट के एक हफ्ता पहले से ही रेकी करके लूट की रणनीति बनाई गई। पांच बदमाशों में एक बादशाह नाम का शख्स लगभग एक हफ्ते पहले से एजेंसी में लगातार आना जाना कर हर तरह की जानकारी ले रहा था कि किस समय कैश लेकर निकला जाता है वह बाकी चार अन्य साथी जिन्होंने लूट के समय दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर जाकर पहले कंधे में टंगा हुआ पैसों के बैग की पट्टी को काटा जिससे पैसों का बैग नीचे गिर गया फिर बाकी दो अन्य साथियों ने बीचे से आकर बैग उठाकर फरार हो गए।
इनके पास से लूट की पूरी रकम भी बरामद की गई है।