एसटीएफ ने कैंसर बीमा का फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
Apr 20, 2019, 3:34 PM IST
हरियाणा के सोनीपत में एसटीएफ ने एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो कैंसर पीड़ितों का बीमा करा कर उनके नाम पर फर्जीवाड़ा करते थे। पुलिस ने गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिन्हें पुलिस रिमांड में कई खुलासे किए। सोनीपत में डीएसपी राहुल देव ने बताया कि अब तक गिरफ्तार व्यक्तियों से की गई पूछताछ की और उन्होंने 8 वारदातों का खुलासा किया है। वारदात में रोहतक पीजीआई और पुलिस के भी व्यक्ति शामिल हैं जिनकी गिरफ्तारी बाद में की जाएगी।
हरियाणा की एसटीएफ की सोनीपत यूनिट ने एक ऐसे रैकेट का पर्दाफाश किया है जो कैंसर पीड़ितों का पता लगा कर उनके परिवार वालों से संपर्क कर उनका विभिन्न बीमा कंपनियों में बीमा कराते थे, और फिर उनकी मृत्यु के बाद मृतक व्यक्ति का रोड एक्सीडेन्ट दिखाकर हरियाणा के विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज करवाकर अलग-अलग कम्पनियों से मृतक का क्लेम हासिल करते थे। इस गिरोह में सरकारी कर्मचारी जैसे डॉक्टर पुलिस व पीजीआईएमएस के कर्मचारी भी शामिल हैं।