
सोनीपत में 25 लाख रुपये से ज्यादा की विदेशी करेंसी पकड़ी गयी
हरियाणा के सोनीपत के नेशनल हाईवे एक पर हलदाना बॉर्डर के पास 25 लाख से ज्यादा रुपये की विदेशी करेंसी पकड़ी गई। यहां पर चुनाव के दौरान इतनी बड़ी रकम पड़ने जाने पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक हल्दाना बोर्डर के पास एक कार से 51,700 डालर बरामद किए हैं।
हरियाणा के सोनीपत के नेशनल हाईवे एक पर हलदाना बॉर्डर के पास 25 लाख से ज्यादा रुपये की विदेशी करेंसी पकड़ी गई। यहां पर चुनाव के दौरान इतनी बड़ी रकम पड़ने जाने पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक हल्दाना बोर्डर के पास एक कार से 51,700 डालर बरामद किए हैं।
एसएसटी टीम एक कार नंबर एचआर 75 बी 1872 की चैकिंग की। चैकिंग के दौरान कार से 51,700 डालर मिले। इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम गन्नौर सुरेंद्र पाल तुरंत मौके पर पहुंचे। पूछताछ करने पर चालक जोगेंद्र सिंह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। फिलहाल इस संबंध में आयकर विभाग को पत्र लिखकर नकदी को खजाना कार्यालय में जमा करवा दिया गया है।