तबेले में लगी आग

गुना के धरनावदा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव में एक परिवार के भैंस और गाय के तबेले में आग लगी है। जहां पर गाड़ियां भी रखी हुईं थीं जिनमें एक ओमनी कार, तीन मोटरसाइकिल, 3 गाय, 1 भैंस जल गई।

Share this Video
  • FB
  • Linkdin
  • Whatsapp

गुना के धरनावदा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव में एक परिवार के भैंस और गाय के तबेले में आग लगी है। जहां पर गाड़ियां भी रखी हुईं थीं जिनमें एक ओमनी कार, तीन मोटरसाइकिल, 3 गाय, 1 भैंस जल गई।आग लगने का अभी कोई स्पष्ट कारण नहीं लग सका है फायर ब्रिगेट भी देरी से पहुंची जब तक कि आप पूरी तरह लग चुकी थी। आग रात के 12 बजे के बाद लगी और गांव की लाइट भी गुम हो गई लाइट के गुम हो जाने से आग बुझाने में मोटर भी असमर्थ साबित हुई। आग इतनी भयानक थी कि सब गाड़ी और जानवर पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

Related Video