)
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा देख कहा यहां तो परिंदा भी पर नहीं मार सकता
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त ने 23 जिलों के कलेक्टर्स की बैठक ली,स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का जायजा लिया
उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन ने एमएलबी स्कूल पहुंचकर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । उन्होंने स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए उम्मीदवारों द्वारा तैनात प्रतिनिधियों से चर्चा की व मतगणना कक्ष का निरीक्षण भी किया । उप निर्वाचन आयुक्त ने इस मौके पर जबलपुर में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था देख तारीफ करते हुए यह कहा की यहाँ परिंदा भी पर नहीं मार सकता। सीईओ कांताराव ने लोकसभा चुनाव के मध्यप्रदेश के पहले और दूसरे चरण में हुए स्वत्रंत ,निष्पक्ष ,निर्विघ्न और पारदर्शी मतदान सम्पन्न होने पर जिला कलेक्टरों को बधाई दी । उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में अधिक मतदान पर भी कलेक्टरों की तारीफ की । श्री कांताराव ने इस अवसर पर जिला कलेक्टरों से कहा कि मतदान के बाद उन्हें न केवल स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देना होगा बल्कि मतगणना की तैयारियों में भी आयोग के दिशा - निर्देशों अक्षरशः पालन करना होगा ।