)
टीचर ने किया गुरु के रिश्ते को शर्मसार
मध्य प्रदेश के छतरपुर में क्रिश्चियन इंग्लिश स्कूल के टीचर ने अपनी ही छात्रा को अभद्र मैसेज भेजे। जिसके बाद स्कूल में छात्रों और उनके परिवार ने बवाल किया।
मध्य प्रदेश के छतरपुर में क्रिश्चियन इंग्लिश स्कूल के टीचर ने अपनी ही छात्रा को अभद्र मैसेज भेजे। जिसके बाद स्कूल में छात्रों और उनके परिवार ने बवाल किया।
बताया जा रहा है कि यहां पढ़ाने वाला रंजीत सिंह भदौरिया स्कूल की छात्रओं को अश्लील मैसेज भेजता था और अश्लील हरकतें करता था। जिसके बाद छात्राओं ने माता-पिता के साथ स्कूल में पहुँचकर हंगामा किया और प्रिंसिपल से शिकायत की।
इस शिक्षक पर यह भी आरोप है कि वह छात्राओं का हाथ पकड़कर लिखवाते थे गलत तरीके से छूते थे।
यह टीचर पहले भी इस तरह के आरोपों में फंस चुका है। लेकिन तब तब स्कूल प्रबंधन ने आगे आकर उनको बचा लिया था आज फिर एक नया मामला सामने आया है।