दिल्ली पुलिस पर हाईकोर्ट की नाराजगी से निर्भया गैंगरेप के आरोपियों की क्यूरेटिव पिटीशन खारिज होने तक, देखिए माय नेशन के 100 सेकेंड्स में
Jan 14, 2020, 7:41 PM IST
सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस के रवैये पर मंगलवार को नाराजगी जाहिर की। दिल्ली पुलिस ने कहा कि प्रदर्शन के लिए इजाज़त की ज़रूरत होती है जिस पर कोर्ट ने कहा कि किस बात की इजाज़त. निर्भया गैंगरेप केस में फांसी की सजा पाए 4 दोषियों में शामिल विनय शर्मा और मुकेश सिंह ने क्यूरेटिव पिटीशन दायर की थी। इसे भी सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच ने मंगलवार को खारिज कर दिया। भारत ने तीन वनडे की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 256 रन का लक्ष्य दिया। मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 49.1 ओवर में 255 रन पर सिमट गई।