मुरैना से छतरपुर लाया गया नकली पनीर जब्त

छतरपुर जिले के नौगांव थाना में पुलिस ने नकली पनीर से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। ट्रक में 25 से 30 क्विंटल से अधिक पनीर थर्माकॉल की पेटियों में पैक कर साईं बाबा मिल्क डेयरी प्रोडक्टस मुरैना से ट्रेक चालक इरफान खान इन्चार्ज आबिद खान निवासी मुरैना के द्वारा सतना  भेजा जा रहा था तभी चुनाव को लेकर यूपी-एमपी वार्डर पर लगी पुलिस चैकिंग में जब एफएसटी टीम ने मानपुरा गांव के वैरियर पर ट्रक रोककर जांच की तो 50 थर्मोकॉल के डिब्बों में सिंथेटिक पनीर भरा हुआ था।

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

छतरपुर जिले के नौगांव थाना में पुलिस ने नकली पनीर से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। ट्रक में 25 से 30 क्विंटल से अधिक पनीर थर्माकॉल की पेटियों में पैक कर साईं बाबा मिल्क डेयरी प्रोडक्टस मुरैना से ट्रेक चालक इरफान खान इन्चार्ज आबिद खान निवासी मुरैना के द्वारा सतना  भेजा जा रहा था तभी चुनाव को लेकर यूपी-एमपी वार्डर पर लगी पुलिस चैकिंग में जब एफएसटी टीम ने मानपुरा गांव के वैरियर पर ट्रक रोककर जांच की तो 50 थर्मोकॉल के डिब्बों में सिंथेटिक पनीर भरा हुआ था।

एफ एस टी टीम ने पुलिस को सूचना दी मोके पर पहुचे थाना प्रभारी याकूब खान ने वाहन सहित ड्राइवर को हिरासत में लेकर खाद्य विभाग के सुरक्षा अधिकारी एस के तिवारी सहायक कमरुद्दीन ने जांच की 
 

Related Video