
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में दो नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में दंतेवाड़ा सुकमा बॉर्डर पर एसटीएफ व डीआरजी की टीम ने एक मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की। इन नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में दंतेवाड़ा सुकमा बॉर्डर पर एसटीएफ व डीआरजी की टीम ने एक मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की। इन नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।
दंतेवाड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि डीआरजी व एसटीएफ की टीम निकली थी, जो जैसे ही आरनपुर के पास पहुंची कि अचानक पहले से वहां मौजूद नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुबह 5:30 बजे शुरू हुआ यह मुठभेड़ रुक रुक कर चलता रहा। करीब 1 घंटे के बाद नक्सली कमजोर हो गए और वे मौके से फरार हो गए। पुलिस की टीम जब अंदर पहुंचे तो उन्हें दो नक्सलियों के शव बरामद हुए, जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है।