
Vadodara Boat Tragedy: हरणी झील में नाव हादसे से पहले का CCTV Video आया सामने
वडोदरा स्थित हरणी झील में नाव पलटने से हुए हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है। अब घटना से पहले का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में टीचर्स बच्चों को लाइन से ले जाते दिख रही हैं।
गुजरात स्थित वडोदरा की हरणी झील में नाव पलटने से हुई दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। अब हादसे से पहले का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वीडियो में टीचर्स बच्चों को लाइन से ले जाते नजर आ रही हैं। इसके कुछ देर बाद ही यह दुर्घटना हो गई। झील में नाव पलटने से 2 शिक्षक और 12 बच्चों समेत 14 लोगों की जान चली गई।