बंगाल में चुनाव प्रचार पर ईसी की रोक से लेकर राहुल गांधी के 'फर्जीवाड़े' तक, देखिए माय नेशन के 100 सेकेंड्स में

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले बंगाल में हुई हिंसा के मद्देनजर चुनाव आयोग ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए एक दिन पहले ही प्रचार रोकने का आदेश दिया है। यह प्रतिबंध राज्य की सभी नौ लोकसभा सीटों पर 19 मई को मतदान पूरा होने तक जारी रहेगा।

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

वीलोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले बंगाल में हुई हिंसा के मद्देनजर चुनाव आयोग ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए एक दिन पहले ही प्रचार रोकने का आदेश दिया है। यह प्रतिबंध राज्य की सभी नौ लोकसभा सीटों पर 19 मई को मतदान पूरा होने तक जारी रहेगा। राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कंप्यूटरों को विदेशी साइबर हमलों से बचाने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है। व्हाइट हाउस के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन ने इस संबंध में एक कार्यकारी आदेश जारी किया है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। हालांकि इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गए। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। लिहाजा पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह यूपी के तूफानी दौरे कर रहे हैं।

Related Video