चमेली बाई को पकड़ा

भगवान शंकर के चरणों के नीचे छुपा कर रखती थी शराब| मंदिर के सामने टाइल्स के नीचे रखी जाती थी शराब|

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

थाना प्रभारी कैंट  विजय तिवारी ने बताया कि बागडी मोहल्ला निवासी श्रीमति चमेली बाई पासी के देशी शराब बेची जाने की शिकायत मिलने पर दबिश दी गयी तो तलाशी के दौरान शराब नहीं मिली थी।          मुखबिर से सूचना मिली कि श्रीमति चमेली बाई घर मे बने मंदिर के सामने लगी टाईल्स के नीचे शराब छिपाकर रखती है और ग्राहक के पहुंचने पर वंही से शराब निकालकर देती है। घर पर मौजूद  मंदिर के सामने टाईल्स को हटाकर देखा गया तो टाईल्स के नीचे काफी बड़ा होल बना था सफेद प्लास्टिक की बोरी मे देशी शराब के पव्वे रखे थे।

Related Video