सोनीपत में महिला नेता का चालान काटा तो उसने जमकर किया हंगामा

सोनीपत के गीता भवन चौक पर रोजाना की तरह चालान काट रहे पुलिसकर्मियों ने जब एक युवक को चालान काटने के लिए रोका तो यह पुलिस के लिए आफत बन गया। दरअसल जिस युवक को पुलिस ने रोका था वह गीता भवन मार्केट की महिला नेता का परिचित था। महिला नेता ने मौके पर आकर पुलिस को जमकर कोसा और बदसलूकी की।

Share this Video
  • FB
  • Linkdin
  • Whatsapp

सोनीपत के गीता भवन चौक पर रोजाना की तरह चालान काट रहे पुलिसकर्मियों ने जब एक युवक को चालान काटने के लिए रोका तो यह पुलिस के लिए आफत बन गया। दरअसल जिस युवक को पुलिस ने रोका था वह गीता भवन मार्केट की महिला नेता का परिचित था। महिला नेता ने मौके पर आकर पुलिस को जमकर कोसा और बदसलूकी की। युवक ने पुलिस के रोकते ही तुरंत महिला नेता को बुला लिया और उसने पुलिसकर्मियों को चलान ना काटने की हिदायत देते हुए बदसलूकी की।

पुलिसकर्मियों से बदसलूकी को बढ़ता देख पुलिसकर्मियों ने जब थाना प्रभारी को बुलाया तो महिला नेता गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और वह थाना प्रभारी से भी बदतमीजी पर उतर आयी। पुलिसकर्मियों ने जब महिला की बदसलूकी का वीडियो बनाने की कोशिश की तो महिला नेता ने उन्हें भी नहीं बख्शा, यहां तक कि एक पुलिसकर्मी का मोबाइल फोन छीन लिया और पुलिस को ही दबंगई दिखाई। पुलिस अब महिला नेता के कार्यवाही करने की बात कर रही है।

Related Video