...बालाकोट का सच इसीलिए दुनिया से छिपा रहा पाकिस्तान
Mar 13, 2019, 4:43 PM IST
पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर भारतीय वायुसेना के हमले में 200 से ज्यादा आतंकी मारे गए। खुद को गिलगिट एक्टिविस्ट बताने वाले सेंगे हसनान सेरिंग नाम के व्यक्ति ने पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना के हवाई हमले को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। अमेरिका में रह रहे सेरिंग ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि इस हमले के बाद 200 आतंकियों के शवों को पाकिस्तानी सेना ने बालाकोट से खैबर पख्तूनख्वा पहुंचाया था। सेरिंग ने स्थानीय उर्दू अखबारों में छपी खबरों के हवाले से यह दावा किया है। सेरिंग के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों ने खुद जाकर आतंकियों के परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने इन परिवारों से कहा कि वे पाकिस्तान सरकार के लिए दुश्मन के खिलाफ काम कर रहे थे। पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों के परिवारों को पूरा सहयोग देने का भी भरोसा दिया।