Who Is Uzair Nabi. क्रिकेट के प्रति जूनून और विराट कोहली की तरह देश के लिए प्रदर्शन करने की हसरत रखने वाला एक नन्हा क्रिकेटर वायरल हो गया। कारण यह था कि वह चावल की बोरी में क्रिकेट किट ले जाता था। अब उस बच्चे के समर्थन में लोगों का हूजूम उमड़ पड़ा है और उसके उत्साह की तारीफ कर रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तरी कश्मीर के 13 वर्षीय क्रिकेटर उजैर नबी की, जो बारामूला जिले के तरहामा कुंजर इलाके का रहने वाला है।

कैसे हासिल किया क्रिकेट किट
इस यंग क्रिकेट खिलाड़ी ने क्रिकेट किट पाने के लिए कितना संघर्ष किया, यह कहानी भी काफी दिलचस्प है। हाल ही में चावल की बोरी में क्रिकेट किट के साथ उजैर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। यूजर्स ने नन्हें क्रिकेटर का जूनून देखा तो उसकी प्रशंसा की। उजैर कहता है कि पहले मैं हाथ में क्रिकेट किट लेकर जाता था। फिर मैंने एक बोरी ली और उसमें क्रिकेट का सामान रखकर जाने लगा, मुझे नहीं पता था कि यह फोटो वायरल हो जाएगी और लोगों को इतनी पसंद आएगी।

गरीबी के बावजूद क्रिकेट से प्यार
6ठीं कक्षा के छात्र उजैर भले ही आर्थिक तंगी का सामना करता है लेकिन क्रिकेट के प्रति उसका प्यार कभी कम नहीं हुआ। अपने साथियों का क्रिकेट किट देखकर उसे भी इच्छा हुई कि वह क्रिकेट किट रखे लेकिन परिवार की वित्तीय हालत ऐसी नहीं कि वे किट अफोर्ड कर पाता। उजैर कहता है कि बाकी बच्चों के पास क्रिकेट किट थी लेकिन मैं अपने परिवार की हालत जानता हूं, इसलिए कभी जिद नहीं की।

कैसा खिलाड़ी है उजैर नबी
उजैर नबी ऑलराउंडर है और बहुत ही प्रतिभाशील खिलाड़ी है। वह विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों की उपलब्धियों से प्रेरित है। उजैर का परिवार भी उसका समर्थन करता है। परिवार के साथ ही उजैर जिला प्रशासन के माध्यम से उप-राज्यपाल तक पहुंचा। जहां से उसे पूरी सहायता मिली है।