Beyond News

हर साल 40 लाख बिल्लियां अपने डिनर में खा जाते हैं चीन के लोग

Image credits: our own

हर साल 40 लाख बिल्लियां अपने डिनर में खा जाते हैं चीन के लोग

अक्सर चीन के वीडियो वायरल होते है जिसमें वह कुत्ते, सांप यहां तक की इंसान का मांस खाते हैं  क्या आपने सुना है कि चीन के लोग बिल्ली भी खाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे।

Image credits: our own

चीन में खाया जाता है कुत्ता और बिल्ली

कुत्ता और बिल्ली पालतू जानवर होता है इसलिए घर में भी पाला जाता है लेकिन चीन में इन जानवरों को खाया जाता है।

Image credits: our own

पहले पालते हैं फिर निवाला बनाते हैं

चीन में हर साल 40 लाख बिल्लियों को मार दिया जाता है। इन बिल्लियों को पहले पाला जाता है और फिर इन्हें अपने खाने का निवाला बनाया जाता है।

Image credits: our own

डॉग मीट महोत्सव

हर साल जून में चीन में डॉग मीट महोत्सव का आयोजन होता है जहां कुत्तों और बिल्लियों को खाने के लिए बेचा जाता है।

Image credits: our own

1 महीने में 15000 कुत्ते खा जाते हैं चीनी

रिपोर्ट के अनुसार जून के महीने में 10000 से 15000 कुत्तों को मारकर चीन के लोग खा जाते हैं।

 

Image credits: our own

गर्मियों में कुत्ते का मांस ठंड पहुंचाता है

इनका मानना है कि गर्मी के महीने में कुत्ते का मांस खाने से शरीर में उत्पन्न होने वाली गर्मी से राहत मिलती है।

Image credits: our own

चीन में कुत्ते का मांस अबैध नहीं है

आपको जानकर हैरानी होगी कि चीन में कुत्ते का मांस अबैध नहीं है। यहां त्योहारों पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बकरों की तरह काटकर दुकानों पर लटकाया जाता है।

Image credits: our own
Find Next One