Beyond News

रमजान में रोज़े रखती हैं हिन्दू महिला,मुस्लिमो संग करती हैं इफ्तार

Image credits: our own

रमजान में 30  दिन रोज़ा

नीलम गोकुलसिंह गैर मुस्लिम है लेकिन पूरी आस्था के साथ रमजान में 30  दिन रोज़ा रहती हैं। 

 

 

Image credits: our own

3 साल से रह रहीं हैं रोज़ा

फिनटेक कंपनी में एम्प्लोयी नीलम दो साल पहले दुबई आई तो उन्होंने  अपने इर्द गिर्द के लोगों को देख कर रोज़ा रखना शुरू किया। उनके  मैक्सिमम साथी  रमजान में ज्यादातर रोज़ा रखते  थे। 

 

Image credits: our own

मुस्लिम दोस्तों के साथ करती हैं रोज़ा इफ्तार

नीलम ने फ़ास्ट रखना मलेशिया से शुरू किया था , जहां वह एक स्टूडेंट थी। मलेशिया में अपने   सारे मुस्लिम दोस्तों के साथ  सुहूर और इफ्तार करते हैं मेरे लिए। 
 

Image credits: our own

रोज़ा करता हो शुद्ध


नीलम का मानना  है  उपवास के आध्यात्मिक पहलू को समझना शामिल है, जहां व्यक्ति खुद को शुद्ध करते हैं और संबंधित अवधारणाओं को अपनाते हैं। 

Image credits: our own

इफ्तार में बनते हैं पकवान

 


नीलम सेहरी में  कम खाती  हैं  लेकिन इफ्तार बहुत खास होता है।   आम तौर पर खजूर, जूस, फल, सब्जियां और मांस शामिल होते हैं जिन्हें ऑर्डर किया जाता है, या हम कहीं बाहर खाने जाते हैं। 

Image credits: our own

अरबी सीखेंगी नीलम

 नीलम खुद को लंबे समय तक यूएई का निवासी मानती हैं , इसलिए  अब अरबी सीखना सीखेंगी , जिसे वो  शायद इस साल के अंत में शुरू करेंगी।  

Image credits: our own

92 देशों में महिलाओं के खतना की कुप्रथा,कारण जान कांप उठेगी रूह

प्राइवेट पार्ट से लेकर थूक के सूप तक,इतना घिनौना खाना खाते चीन के लोग

ढोलक पर बैठ कर कौन नाचता है भाई , अभी से होली पार्टी शुरू

तलाक की वजह बनी 30 रूपये की लिपस्टिक ! पत्नी ने किया पुलिस कम्प्लेन