Beyond News

देश का ऐसा रेलवे स्टेशन ! जहां दो शहरों में खड़ी होती है एक ट्रेन

Image credits: our own

रेलवे स्टेशन जिसका प्लेटफार्म दो ज़िलों में है

 हम आपको उत्तर प्रदेश के ऐसे अनोखे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका प्लेटफार्म दो जिलों के सीमा क्षेत्र में पड़ता है। 
 

 

Image credits: our own

आधा हिस्सा एक जिले में

जब ट्रेन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ी होती है तो उसका आधा हिस्सा एक जिले में होता है तो वहीं दूसरा आधा हिस्सा दूसरे जिले के सीमा क्षेत्र में रहता है। 

 

Image credits: our own

कंचौसी रेलवे स्टेशन

यह  रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के कानपुर  में है। जो दिल्ली- हावड़ा रेलवे रूट वाया कानपुर देहात जिले में औरैया और कानपुर देहात जिले के बीच बार्डर पर स्थित कंचौसी रेलवे स्टेशन है। 

 

Image credits: our own

आधी ट्रेन कानपूर में आधी औरैया में

कंचौसी रेलवे  स्टेशन पर एक ही समय खड़ी होने वाली आधी ट्रेन कानपुर देहात और आधी ट्रेन औरैया जिले में खड़ी होती है। 

 

Image credits: our own

अनोखा स्टॉपेज है

कंचौसी रेलवे स्टेशन का स्टेशन ऑफिस कानपुर देहात जिला के सीमा क्षेत्र में है, लेकिन इसके प्लेटफार्म कानपुर देहात और औरैया जिले की सीमा के परिधि में आते हैं .

Image credits: our own

पहले सिर्फ खड़ी होती थी पैसेंजर ट्रेन

पहले तक इस स्टेशन पर सिर्फ पैसेंजर ट्रेनें खड़ी होती थीं लेकिन बाद  में मालदा टाउन से दिल्ली जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस भी 6 महीने के ट्रायल बेस पर रुकने लगी है। 

Image credits: our own

तीन बार लगी गोली फिर भी बढ़ती रहीं ! डर गए थे अंग्रेज़

एक ब्रिज जो घंटो में पहुंचा देगा गोवा ! इतने में बन जाते 17 एफिल टावर

नेपाल डाक टिकट: क्या 1967 में पता थी प्राण प्रतिष्ठा की तारीख, सच क्या

लोगों की सैलरी से ज्यादा इस बिल्ली का खर्चा,हर साल खर्च होते लाखों