Beyond News
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उल्लास है। युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।
इस दौरान सोशल मीडिया पर नेपाल में 1967 में जारी एक डाक टिकट वायरल हो रहा है। उस पर 2024 अंकित है।
ऐसे में लोग जानना चाह रहे हैं कि क्या नेपाल को 57 साल पहले ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख पता थी।
नेपाल में 1967 में जारी डाक टिकट को भगवान श्रीराम और मां सीता को समर्पित किया गया था। संयोग से उस पर प्राण प्रतिष्ठा का वर्ष अंकित है।
दरअसल, वायरल नेपाली डाक टिकट पर रामनवमी 2024 विक्रम संवत में लिखा गया है, ना कि अंग्रेजी कैलेंडर की तारीख।
यदि 1967 से हम देखें तो 57 साल बाद 2024 है। विक्रम संवत कैलेंडर, अंग्रेजी कैलेंडर से 57 साल आगे चलता है।
इसी वजह से 1967 के डाक टिकट पर 2024 अंकित है।
लोगों की सैलरी से ज्यादा इस बिल्ली का खर्चा,हर साल खर्च होते लाखों
अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो..मुनव्वर राणा के 10 शेर
सर्दी में एक धोती पहन 2170 किलोमीटर पैदल रामलला के दर्शन को निकले बापू
एक श्रापित किला जहां से आती हैं रोने की आवाज़ें ! सूर्यास्त के बाद....