Beyond News

नेपाल डाक टिकट: क्या 1967 में पता थी प्राण प्रतिष्ठा की तारीख, सच क्या

Image credits: Social Media

22 जनवरी को लेकर देश भर में उल्लास

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उल्लास है। युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।

Image credits: Instagram

नेपाल में 1967 में जारी डाक टिकट वायरल

इस दौरान सोशल मीडिया पर नेपाल में 1967 में जारी एक डाक टिकट वायरल हो रहा है। उस पर 2024 अंकित है।

Image credits: Social Media

क्या नेपाल को पहले से पता थी प्राण प्रतिष्ठा की तारीख?

ऐसे में लोग जानना चाह रहे हैं कि क्या नेपाल को 57 साल पहले ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख पता थी।

Image credits: adobe stock

भगवान श्रीराम और सीता को समर्पित डाक टिकट

नेपाल में 1967 में जारी डाक टिकट को भगवान श्रीराम और मां सीता को समर्पित किया गया था। संयोग से उस पर प्राण प्रतिष्ठा का वर्ष अंकित है।
 

Image credits: adobe stock

क्या है सच?

दरअसल, वायरल नेपाली डाक टिकट पर रामनवमी 2024 विक्रम संवत में लिखा गया है, ना कि अंग्रेजी कैलेंडर की तारीख।
 

Image credits: twitter

57 साल आगे चलता है विक्रम संवत

यदि 1967 से हम देखें तो 57 साल बाद 2024 है। विक्रम संवत कैलेंडर, अंग्रेजी कैलेंडर से 57 साल आगे चलता है। 

Image credits: twitter

इसी वजह से डाक टिकट पर अंकित 2024

इसी वजह से 1967 के डाक टिकट पर 2024 अंकित है। 

Image credits: adobe stock
Find Next One