Beyond News
आपने पानी पीते समय कभी उसकी कीमत के बारे में नहीं सोचा होगा,दुनिया में कई ऐसे पानी मिलते हैं जिसकी कीमत में आप प्रोपर्टी खरीद लेंगे।जानते हैं दुनिया के सबसे महंगे पानी के बारे में।
दुनिया के सबसे महंगे पानी का नाम Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani है। इसकी एक बोतल में 750ml पानी आता है। जिसकी कीमत लगभग $60000 यानी कि करीब 44 लाख रुपये है।
बताया जाता है कि इस पानी में 5 ग्राम सोने की भस्म भी मिलाई जाती है,जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद भी होती है। इस ब्रांड में पानी की कई बोतलें आती हैं।
पानी की इस अकल्पनीय कीमत के पीछे कई कारण हैं। इसकी एक वजह यह है कि इसे जिस बोतल में इसे पैक किया जाता है वह ठोस 24 कैरेट गोल्ड से बनी है।
दुनिया के सबसे प्रसिद्ध बोतल डिजाइनर फर्नांडो अल्टामिरानो ने इसे डिजाइन किया है। ये पानी फिजी और फ्रांस में एक नेचुरल स्परींग से आता है।
इस एक बोतल में फ्रांस, फिजी, आईसलैंड के ग्लेशियर का बेहद साफ पानी होता है। इस पानी के हर बूंद में सोना है।
इस ब्रांड की सबसे सस्ती बोतल की कीमत 285 डॉलर यानि 21, 355 रुपये है. साल 2010 में इस ब्रांड का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में सबसे महंगी पानी की बोतल के के तौर पर दर्ज हुआ था।