एक बोतल पानी की कीमत में खरीद लेंगे 2BHK फ्लैट! कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
beyond-news Jan 29 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
कभी पानी की कीमत सोचा है
आपने पानी पीते समय कभी उसकी कीमत के बारे में नहीं सोचा होगा,दुनिया में कई ऐसे पानी मिलते हैं जिसकी कीमत में आप प्रोपर्टी खरीद लेंगे।जानते हैं दुनिया के सबसे महंगे पानी के बारे में।
Image credits: our own
Hindi
44 लाख रुपये का पानी
दुनिया के सबसे महंगे पानी का नाम Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani है। इसकी एक बोतल में 750ml पानी आता है। जिसकी कीमत लगभग $60000 यानी कि करीब 44 लाख रुपये है।
Image credits: our own
Hindi
इतना महंगा क्यों है ये पानी?
बताया जाता है कि इस पानी में 5 ग्राम सोने की भस्म भी मिलाई जाती है,जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद भी होती है। इस ब्रांड में पानी की कई बोतलें आती हैं।
Image credits: our own
Hindi
24 कैरेट गोल्ड से बोतल
पानी की इस अकल्पनीय कीमत के पीछे कई कारण हैं। इसकी एक वजह यह है कि इसे जिस बोतल में इसे पैक किया जाता है वह ठोस 24 कैरेट गोल्ड से बनी है।
Image credits: our own
Hindi
फ़्रांस की नैचरल स्प्रिंग का पानी
दुनिया के सबसे प्रसिद्ध बोतल डिजाइनर फर्नांडो अल्टामिरानो ने इसे डिजाइन किया है। ये पानी फिजी और फ्रांस में एक नेचुरल स्परींग से आता है।
Image credits: our own
Hindi
दुनिया का सबसे साफ़ पानी
इस एक बोतल में फ्रांस, फिजी, आईसलैंड के ग्लेशियर का बेहद साफ पानी होता है। इस पानी के हर बूंद में सोना है।
Image credits: our own
Hindi
गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज
इस ब्रांड की सबसे सस्ती बोतल की कीमत 285 डॉलर यानि 21, 355 रुपये है. साल 2010 में इस ब्रांड का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में सबसे महंगी पानी की बोतल के के तौर पर दर्ज हुआ था।