Bollywood

पंजाबी रंग में रंगी कटरीना-परिणीति,देखें 8 सेलेब्स का Karwa Chauth लुक

Image credits: social media

परिणीति-राघव का पहला करवाचौथ

शादी के बाद परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने पहला करवाचौथ सेलिब्रेट किया। इस दौरान परी बिल्कुल पंजाबी रंग में नजर आईं।  

Image credits: social media

गुलाबी साड़ी में शिल्पा शेट्टी

करवाचौथ पर शिल्पा गुलाबी साड़ी में नजर आईं। शिल्पा ने हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज और सिल्वर हैवी नेकलेस के साथ लुंक कंप्लीट किया। 

Image credits: social media

कटरीना कैफ ने मनाया करवाचौथ

करवाचौथ पर कटरीना कैफ ने विक्की कौशल के साथ करवा चौथ मनाया। इस दौरान वह ऑरेंज साड़ी और कढ़ाई दार वी नेक ब्लाउज में नजर आईं। 

Image credits: social media

वरूण नताशा ने सेलिब्रेट किया करवाचौथ

वरूण ने पत्नी नताशा संग करवाचौथ मनाया। नताशा जॉर्जट लवेंडर कलर कोआर्ड सूट में सुंदर लग रही थीं। उन्होंने सिल्वर पर्स और न्यूड मेकअप संग लुक कंप्लीट किया। 

Image credits: social media

हंशिका मोटवानी ने मनाया पहला करवाचौथ

एक्ट्रेस हंशिका मोटवानी ने पति संग पहला करवाचौथ मनाया। इस दौरान वह रेड साड़ी में नजर आईं। 

Image credits: social media

सॉटन साड़ी में पहुंचीं सोनम कपूर

सोनम कपूर ने भी धूमधाम से करवाचौथ मनाया। उन्होंने सिल्वर सॉटन साड़ी को गला बंद चेरी पिंक ब्लाउज के साथ कैरी किया था। पिंकिश मेकअप में वे हसीन लग रही थीं। 

Image credits: social media

रानी मुखर्जी का पिंक लुक

करवाचौथ पर रानी मुखर्जी पिंक सूट मेें नजर आईं। उन्होंने सिंपल मेकअप लुक चुना था। 

Image credits: social media

अनिल कपूर के घर करवाचौथ सेलिब्रेशन

अनिल कपूर के घर करवाचौथ धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया। जहां बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां करवाचौथ मनाने पहुंचीं। 

Image credits: social media

धर्म की दीवार तोड़ पति के लिए Karwa Chauth व्रत रखती हैं ये 6 एक्ट्रेस

'मुझे पीटता है,शक करता है'...ऑन कैमरा Aishwarya Rai का बड़ा कबूलनामा !

100 सिगरेट,30 कप कॉफी,ये एक्टर है बी टाउन का सबसे बड़ा Chain Smoker

पति संग होना है Romantic तो करवाचौथ पर जरूर देखें ये 6 फिल्में