धर्म की दीवार तोड़ पति के लिए Karwa Chauth व्रत रखती हैं ये 6 एक्ट्रेस
Hindi

धर्म की दीवार तोड़ पति के लिए Karwa Chauth व्रत रखती हैं ये 6 एक्ट्रेस

Soha Ali Khan
Hindi

Soha Ali Khan

एक्ट्रस सोहा अली खान ने कुणाल खेमू से शादी रचाई थी। दोनों अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं लेकिन इसके बाद भी सोहा धूमधाम से करवाचौथ का व्रत रखती हैं। 

 

 

Image credits: our own
Katrina Kaif
Hindi

Katrina Kaif

कटरीना कैफ ने 2021 में विक्की कौशल से शादी की थी। वह ईसाई परिवार से हैं जबकि विक्की पंजाबी फैमिली से। इसके बाद भी कटरीना करवाचौथ व्रत सेलिब्रेट करती हैं। 

Image credits: our own
Nusrat Jahan
Hindi

Nusrat Jahan

बंगाली एक्ट्रेस और TMC से सांसद नुसरत जहां भी धूमधाम से करवाचौथ का व्रत रखती हैं। वह मुस्लिम है लेकिन इसके बाद भी सभी हिंदू त्योहार मनाती हैं।

Image credits: insta
Hindi

Dia Mirza

एक्टेस दिया मिर्जा ने वैभव रेखी से दो साल पहले शादी की थी। दिया मुस्लिम परिवार से हैं लेकिन इसके बाद भी वह सुहागन के तौर पर पति के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं। 

 

 

Image credits: instagram
Hindi

Manyata Dutta

बहुत कम लोग जानते हैं संजय दत्त की पत्नी मान्यता शादी से पहले मुस्लिम थी। उनका नाम दिलनशी शेख था। बाद में उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया। अब वह हर साल करवाचौथ का व्रत रखती हैं। 

 

 

 

Image credits: our own
Hindi

Aamna Sharif

आमना शरीफ टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2013 में लॉन्ग टाइम ब्वाॉफ्रेंड अमित कुमार से शादी की थी। जिसके बाद वह हर साल पति के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं। 

Image credits: insta

'मुझे पीटता है,शक करता है'...ऑन कैमरा Aishwarya Rai का बड़ा कबूलनामा !

100 सिगरेट,30 कप कॉफी,ये एक्टर है बी टाउन का सबसे बड़ा Chain Smoker

पति संग होना है Romantic तो करवाचौथ पर जरूर देखें ये 6 फिल्में

जब ऐश्वर्या को ससुराल में नहीं मिली थी एंट्री- बेटी संग धूप में ..