सुपरहिट एक्टर की पत्नी का निकाला गया ब्रेस्ट ! कैंसर से जीत लिया जंग
entertainment Feb 04 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
शानदार एक्टर है आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक हैं। एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ वह ताहिरा कश्यप के पति भी हैं।
Image credits: our own
Hindi
पत्नी के लिए लव नोट
आयुष्मान और ताहिरा की शादी को 15 साल से ज्यदा समय हो गया है। यह जोड़ी एक-दूसरे पर प्यार लुटाती रहती हैं।वर्ल्ड कैंसर डे पर, एक्टर ने पत्नी के लिए एक प्यारी पोस्ट शेयर की हैं।
Image credits: our own
Hindi
तस्वीर के ज़रिये लुटाया प्यार
आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरों और वीडियो की एक एलबम साझा की हैं। यह पोस्ट उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप को समर्पित थी।
Image credits: our own
Hindi
सर्जरी की तस्वीर पर एक्टर ने दिया रिएक्शन
आयुष्मान ने एलबम साझा किया जिसमें मिरर सेल्फी के बाद ताहिरा की सर्जरी के निशान को दिखाते हुए एक तस्वीर आई। इस पर आयुष्मान ने लिखा, “F*#K CANCER!”
Image credits: our own
Hindi
पुराने दिनों को किया याद
आयुष्मान ने कैप्शन में लिखा “जिस लड़की को मैंने पंजाब यूनिवर्सिटी में झोपड़ी नंबर 14 पर समोसा और चाय पिलाया था। आपके दिल और आत्मा से प्यार है #WorldCancerDay,”
Image credits: our own
Hindi
पूनम पांडेय पर ताहिरा को आया गुस्सा
ताहिरा ने पूनम पांडेय के पब्लिसिटी स्टंट पर गुस्सा जहिर करते हुए इंस्टा पर लिखा,सबसे निचला स्तर देखा गया ब्रेकिंग न्यूज़ कितनी जरुरी है?किस कीमत पर?चीप पब्लिकसिटी स्टंट से दूर रहें