Hindi

सलमान खान की बहन को दिया तलाक ! अब कृति से शादी कर रहे हैं पुलकित

Hindi

तलाक के 9 साल बाद पुलकित की सगाई

कृति खरबंदा और  पुलकित सम्राट ने सगाई कर ली हैं. जल्द ही कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है।  लम्बे समय से कपल रिलेशनशिप में था। 

 

Image credits: our own
Hindi

इंस्टा पेज से खबर हुई वायरल

इंस्टाग्राम पेज रिया लुथरा की तरफ से पुलकित-कृति की रोका सेरेमनी से फोटोज शेयर की हैं। इस दौरान कपल फैमिली के साथ नजर आ रहा है।

 

Image credits: our own
Hindi

अंगूठी फ्लॉन्ट करते  दिखा कपल

तस्वीर में पुलकित ने कृति को अपनी बाहों में लिए फोटो क्लिक कराई है। फोटोसेशन के दौरान दोनों अंगूठी फ्लॉन्ट करते देखे जा सकते हैं।

 

Image credits: our own
Hindi

पुलकित ने इंस्टा स्टोरी पर लगाई फोटो

पुलकित सम्राट ने सेरेमनी से फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। वहीं, जैसे ही तस्वीरें सामने आईं, कमेंट सेक्शन में कपल के लिए बधाईयों का तांता लग गया।

 

 


 

Image credits: our own
Hindi

सलमान की बहन से किया था शादी

सलमान खान की बहन श्वेता रोहिरा से  पुलकित सम्राट ने साल 2014 में  शादी कर ली थी।   लेकिन  साल 2015 में उनका तलाक हो गया था। श्वेता सलमान की राखी सिस्टर हैं। 

 

Image credits: our own
Hindi

यामी गौतम की वजह से तलाक

श्वेता ने पुलकित पर आरोप लगाया था की उन्होंने यामी गौतम की वजह से उनसे तलाक लिया था।

Image credits: our own

लिवइन रिलेशन, कुंवारी मां, सिंगल मदर ! स्मोकिंग से परेशान है ऐक्ट्रेस

ससुर की 300 करोड़ की प्रॉपर्टी हड़प ली बॉबी देओल ने ? साले ने किया केस

उफ़ ! तकिए की मदद से शूट हुआ था ये इंटिमेट सीन

ये एक्ट्रेस हर इंटिमेट सीन के बाद लगाती थी क्रीम, चादर में लिपट कर....